नर्मदापुरम । सम्पूर्ण देश में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में गुरवार 25 अनवरी 2024 को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल की महाप्रंबधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने प्रांगण परिसर में उपस्थित रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।इस दौरान महाप्रबंधक ने अपर महा प्रबंधक रवि शंकर सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सी. वेणु गोपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, प्रधान वित्त सलाहकार डॉ. एन. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इजीनियर अरविंद कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरअमरेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर डी. वी. मीना, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर नितिन चौधरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. रूपा कपिल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल तथा सचिव महाप्रबन्धक राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।महाप्रबन्धक महोदया ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।मुख्यालय के आलावा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों एवं दोनों कारखानों के कार्यालयों में कार्यरत रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली।
*💫🌈पमरे में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस*.... *💫🌈महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई*
January 25, 2024
0