Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम के तहत रंगोली, चित्रकला का आयोजन*


 नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।सामान्य वन मंडल के सी सी एफ अनिल शुक्ला के दिशा निर्देशन मे एव डीएफओ अनिल चोपडा के मार्गदर्शन मे एव एसडीओ अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन मे बानापुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी  पवार और उनकी टीम के नेतृत्व में  25जनवरी 2023 बानापुरा के पीपलगोटा मे अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बच्चों को जंगल के जानवर , पेड़ पौधे , जड़ी बूटियों से अवगत कराया गया पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन परिक्षेत्र बानापुरा के वन ग्राम पीपलगोटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें माध्यमिक विद्यालय मालापाट,नदरबाडा , पीपल गोटा ,  के 125 छात्र - छात्राओं सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम मे  पंचायत सचिव संजय दुबे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और स्कूल के मैडम सर मौजूद रहे । वन विभाग से सेवानिवत्त मास्टर ट्रेनर आर .एन . मालवीय एवं आर के चौरे ने वन्य प्राणियों व पेड़ - पौधों के संबंध में अमूल्य जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को वन भ्रमण , पक्षी दर्शन , वन प्राणियों के पद चिन्ह और पेड़ पौधों के औषधि गुण के संबंध में विस्तार रूप से बताया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा रंगगोली चित्रकला प्रस्तुत एवं प्रश्न उत्तर किया गया। . वहीं पुरस्कार स्वरूप सभी बच्चों स्वादिष्ट भोजन कराया गया। बच्चों को बैग , पेन अनुभूति कार्यक्रम सम्बंधित पुस्तकों एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.