नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी मालवा एवं एकलव्य संस्था के संयुक्त प्रयास से राह बनाते शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ श्याम सिंह रघुवंशी बीआरसीसी संतोष कुमार शर्मा,कृष्णा व्यास एवं नीरज कुमार सोनी ब्लॉक अध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सिवनीमालवा थे। कार्यक्रम में समस्त सीएसी एमआरसी श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी,अनंत गंगोला प्रियेश,शौर्या, मुस्कान,मालवीय मुस्कान सिंगोरिया,गोलू, एकलव्य संस्था सिवनी मालवा से शामिल रहे।म॔च संचालन सतीश कुमार दुबे शिक्षक के द्वारा किया गया। सम्मेलन में 50 शिक्षकों ने सहभागिता की जिसमें 20 शिक्षकों ने कक्षा- कक्ष के अनुभव टीएलएम निर्माण उसकी उपयोगिता ,पुस्तकालय से जुड़े अनुभव ,एफ एल एन से जुड़े अनुभव साझा किए। आभार व्यक्त शौर्या ने किया । समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों को पौधे वितरण किए गए ।
*🌈💫शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया*
January 25, 2024
0