नर्मदापुरम ।जिले का प्रसिद्ध सूरज कुंड नर्मदा तट बहुत ही ऐतिहासिक महत्व रखता है। जहां हर साल मकर सक्रांति के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड स्नान के लिये उमडती है।इतने प्राचीन और ऐतिहासिक स्थान होने के बाद भी शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्थान मूलभूत सुविधाओं के लिये मोहताज है।श्रद्धालुओं की इतनी अधिक संख्या होने पर भी सुरक्षा के इंतजाम नाम मात्र के दिखायी दिये।इस घाट पर पानी की गहराई काफी अधिक है इस कारण यहां आये दिन हादसे होते रहते है।स्थानीय निवासी अशोक केवट ने बताया कि यहां हादसे होने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ कई बार अपनी जान की परवाह न करते हुये डूबते हुये लोगों को बचाया है, आज भी स्नान के दौरान एक लगभग 18-20 वर्षीय युवक गहरे पानी मे जाने से डूबने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद अशोक केवट और उनके कुछ साथी नाविकों द्वारा तत्काल उसे बचा लिया गया।स्नान करने पहुंची महिलाओं के लिये अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी नदारद मिली|
*🌈💫अव्यवस्थाओं के बीच हुआ नर्मदा स्नान* *🌈💫बाल बाल डूबने से बचा युवा*
January 15, 2024
0