Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈देश भक्ति से भरे लोक गीतों से गुंजायमान हुआ नर्मदा तट का पर्यटन घाट* ......*💫🌈लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन*

नर्मदापुरम/गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिले के पर्यटन घाट पर लोकतंत्र का महोत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें लोक कलाकारों द्वारा बघेली लोकगायन तथा ढिमराइ और कांगड़ा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एसएस रावत, अपर कलेक्टर  देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य हाई स्कूल बिकोर दुर्गेश नंदन व्यास और संस्कृति जैसवाल द्वारा किया गया।समारोह में जिला जनसंपर्क कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। प्रदर्शनी शासन की योजनाओं एवं नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किए गए 3 नए कानूनों पर केंद्रित रही। प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं एवं नए कानूनों को 58 पैनल्स पर चित्रित किए गए। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में लोगों ने प्रर्दशनी का बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सीईओ जिला पंचायत श्री एसएस रावत, एडीएम देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।कार्यक्रम में लोक कलाकार भोपाल के अनुराग त्रिपाठी और 7 सदस्यीय दल द्वारा देशभक्ति के सुमधुर बघेली लोक गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रमुख रूप से हर हर हो नर्मदा माई, भूमि भारत की जग जानी मानी है, जन्म लिया भारत में इत्यादि गीत प्रस्तुत किए गए। जनपद सीईओ नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार द्वारा भी देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में सिरोंज के परमानंद केवट और 8 सदस्यीय दल द्वारा ढिमराई और कांगड़ा लोक नृत्य की प्रस्तुति गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा अंत में सभी लोक कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं साल श्रीफल भेंट किए गए। इस अवसर पर एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष पांडे , सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ, डिप्टी कलेक्टर नीता कोरी, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, सीएमओ श्री नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.