नर्मदापुरम/इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में 75 पर गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमा पूर्ण मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं आईयूपीएसी सेल के प्रभारी डॉक्टर पी के अग्रवाल के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर्स द्वारा परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने ध्वजारोहण किया। अपने संदेश क के उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हमें आजादी दिलाने वाले सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उन राजनेताओं की याद दिलाता है जिनका त्याग और बलिदान इस देश पर निछावर हुआ है ।राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है।भारत ने अपनी पहचान विश्व पटल पर स्थापित की है। इस कड़ी में महा विद्यालय में भी निरंतर नए विकासके कार्य कार्य हो रहे हैं । संगीत संस्कृत अंग्रेजी विषयों में जन भागीदारी मद से खोले गए हैं जिसमे टीचरों की नियुक्तियां भी हो चुकी है। महाविद्यालय में निरंतर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां निरंतर संचालित होती रहती हैं। जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने अपनी संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व भारत के गौरव का पर्व है जिसमें भारत के राजनीतिक क्षेत्र की ऐतिहासिक घटना है जिसने जनमानत जन्मश को उदलित किया है आज भारत में स्वदेश प्रेम की भावना अतीत गौरव , वर्ग हीन समाज की स्थापना तथा युवाओं के आंदोलन को रचनात्मक दिशा देने की दिशा में भारत सरकार कार्य कर रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, देश भक्ति गीत, क्लासिकल नृत्य, समूह नृत्य ,एकल नृत्य ,लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । अपने भाषण में तृप्ति ओमकार ने देश के शहीदों को याद किया। देश भक्ति गीत तृप्ति बरगले के द्वारा प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर उदित दुबे एवं मानसी मीणा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। श्याम सोनी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।महाविद्यालय की छात्रा सुहानी उपाध्याय ने क्लासिकल नृत्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांशु एवं ग्रुप ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया की द्वितीय स्थान पर चेतना अहिरवार का ग्रुप ,समूह नृत्य में द्वितीय रहा। इस अवसर पर वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से प्रशस्ति पत्र मेडल से सम्मानित किया गया। मिनी गोल्फ में गोल्ड मेडल मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता चौरे को भी प्रशस्ति पत्र मेडल से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मंच से प्रशस्ति पत्र एवं मैडल मेडल से सम्मानित किया गया। भूगोल विभाग की छात्रा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट परीक्षा पास होने के अवसर पर प्रशस्ति पत्र मेडल प्रदान किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आईयूपीएसी सेल के प्रभारी डॉक्टर पी के अग्रवाल के द्वारा किया गया।
*💫🌈शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में 75 वा गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण मनाया गया*
January 26, 2024
0