नर्मदापुरम। दो दिनो पहले बगैर ड्राइवर के दौडे ट्रक का मामला शांत भी नही हुआ था कि आज सुबह एक जेसीबी पुलिस पेट्रोल पंप के पास से ढलान से लुढक गयी वो भी बगैर ड्राइवर के भगवान का शुक्र है कि रोड पर ज्यादा ट्रेफिक नही था ।नही तो बडी घटना से इंकार नही किया जा सकता था।बताया जा रहा है कि जेसीबी सामने एक गार्डन की दीवार से टकरा गयी।सडक पर अफरा तफरी मच गयी।बताया जा रहा है कि जेसीबी को ड्राइवर ने नयूटल पर खडा कर दिया था और हेड॔ ब्रेक भी नही लगाया था।गौरतलब रहे कि जिस जगह यह घटना हुई वहा मुख्य मार्ग है और ट्रेफिक भी अधिक रहता है।पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यानाकर्षण करते हुए जेसीबी कै ड्राइवर पर कारवाई करना चाहिए।
*🌈💫ट्रक के बाद अब जेसीबी लुढकी बगैर ड्राइवर के बाल बाल बचे लोग*.....*🌈💫पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की घटना*.....*🌈💫घटना सुबह 8 बजे तकरीबन की बताई जा रही है*
January 15, 2024
0