नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने अभियान के अंतर्गत शहर नर्मदपुरम में अवैध शराब विक्रय निर्माण के संदिग्ध स्थल सब्जी मंडी, मछली बाजार, भीलपुरा, आदमगढ़ एवं मालाखेडी आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की सूचना के आधार पर। दबिश कार्यवाही की गई। 55 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 30 पाव देशी शराब एवं 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत108450 /- रुपये आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 7 प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह आबकारी उपनिरिक्षक, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, कृष्ण कुमार , हेमन्त चौकसे आर एस राठौर आबकारी मुख्यआरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे,विकास लोखंडे मदन रघुवंशी, राजा सैनी, महिला आरक्षक पंवार, नगर सैनिक राकेशचोरे आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
*🌈💫अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही, 55 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब 30 पाव देशी शराब 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
January 16, 2024
0