नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर कै मार्गदर्शन मे वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी दल द्वारा ग्राम चनागढ़ में एक रहवासी मकान की तलाशी में देशी शराब प्लेन की 7 पेटियां जप्त कर ( कुल मात्रा 63.0 बल्क लीटर होने पर) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपी महेंद्र बारस्कर पिता हरि सिंह बारस्कर उम्र 57 वर्ष, जाति कोरकू, निवासी ग्राम चनागढ़ ,थाना केसला,को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्याययिक अभिरक्षा में भेजा गया । कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू,आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा ।
*☄️💫ग्राम चनागढ़ में अवैध शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही देशी शराब की 7 पेटियां जप्त*
January 10, 2024
0