Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈कुम्‍भकार मालवीय प्रजापति समाज की जिला समिति का गठन*.....*💫🌈चर्तुभुज मालवी बने जिला अध्‍यक्ष*

नर्मदापुरम/ इटारसी। कुम्‍भकार मालवीय समाज विकास समिति महासंघ मप्र की बैठक माखननगर में आयोजित हुई।यहां प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्‍यक्ष पद पर सहमति से नियुक्तियां हुई।समाज के वरिष्‍ठ एवं युवाओं ने सर्वसहमति से प्रदेश अध्‍यक्ष राधेश्‍याम प्रजापति के मार्गदर्शन में चर्तुभुज मालवीय प्रजापति पिपरिया को जिला अध्‍यक्ष नियुक्‍त। इसी तरह प्रदेश संगठन में भी आधा दर्जन से अधिक पदों पर यहां नियुक्ति हुई।नव नियुक्‍त जिला अध्‍यक्ष चर्तुभुज मालवीय प्रजापति ने बताया कि यहां माखननगर में आयोजित हुए सामाजिक कार्यक्रम में उनके जिला अध्‍यक्ष बनने के लिए प्रस्‍ताव सुबोध मालवीय माखननगर, बसंत मालवीय इटारसी, हरगोविंद मालवीय मालन बाडा, मिश्रीलाल मालवीय पिपरिया, जगदीश मालवीय हथवांस, मदन मालवीय पिपरिया, दीपक मालवीय सोहागपुर, सुनील मालवीय नर्मदापुरम, कन्‍हैयालाल मालवीय इंद्राकालोनी नर्मदापुरम, कमलेश मालवीय सोहागपुर ने दिया था। जिस पर सभी ने सहमति दी।इस अवसर पर यहां माखननगर में मां नर्मदापुराण का आयोजन भी किया गया।यह बने प्रदेश समिति में पदाधिकारी-प्रजापति समाज जिला नर्मदापुरम से मध्‍यप्रदेश की कार्य कारणी में प्रदेश अध्‍यक्ष राधेश्‍याम प्रजापति द्वारा फूलचंद मालवीय माखननगर को संगठन महामंत्री, रामेश्‍वर मालवीय  माखननगर को संगठन सलाहकार, मुन्‍नालाल प्रजापति शिक्षक नर्मदापुरम को संगठन सचिव, मूलचंद मालवीय गाडरवाडा को संगठन सचिव, किशनलाल मालवीय रैसलपुर इटारसी को संगठन सहसचिव, मुन्‍नालाल मालवीय पेंटर इटारसी को संगठन महामंत्री के पदो का दायित्‍व सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.