नर्मदापुरम। बड़े ही धूमधाम से अक्षत कलश वितरण वीरसावरकर (यार्ड) बस्ती के सभी मंदिरों तक पहुंचाए गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री प्रभात तिवारी जिन्होंने सभी को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर विहिप जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख पं.रमेश दुबे , संदीप यदुवंशी नगर संयोजक बजरंग दल , संजय उपनारे , हरिसिंह राजपूत विनोद वारसे आदि रामभक्त उपस्थित रहे।अभिमन्यु बस्ती में पूजित अक्षत वितरण बस्ती के सभी मंदिरों तक पहुंचाए गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री प्रभात तिवारी जी जिन्होंने सभी को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया।इस अवसर संदीप यदुवंशी नगर संयोजक बजरंग दल अभिमन्यु बस्ती संयोजक कुलदीप रावत ,बस्ती सह संयोजक तेजसिंह राजपूत ,अनिरुद्ध चंदसोरिया ,अंकित तिवारी ,श्याम सोनी ,श्रीकांत तिवारी ,लखन मालवीय ,आदि रामभक्त उपस्थित रहे। कल 1 जनवरी से 15 जनवरी अभियान प्रारंभ होगा।
*💫🌈अक्षत कलश वितरण वीर सावरकर (यार्ड) बस्ती के सभी मंदिरों तक पहुंचाए गए*
December 31, 2023
0