नर्मदापुरम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सेमरी हरचंद द्वारा डॉ, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस अंबेडकर वार्ड मे पुष्पांजलि सभा संगोष्ठी कर श्रद्धांजलि समर्पित की। इस दौरान छात्रावास जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान ने अंबेडकर के सामाजिक समरसता एवं एकता और अखंडता का वर्णन करते हुए किस प्रकार उन्होंने वंचित उच्च नीच का भाव मिटकर एकता समरूपता के साथ उनके राष्ट्र प्रेम को अपने विचारों से किया व्यक्त किया। नगर मंत्री योगेश वंशकार, राजकुमार पटेल, ऋतिक नाथ चौहान, हर्ष माछीवाल, युवराज पचौरी, यश, साहिल वंशकार आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे।
*🌈💫अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सेमरी हरचंद द्वारा बाबा साहब की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया*
December 06, 2023
0