नर्मदापुरम/इटारसी। जैन समाज के पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन आज प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान का जन्म हुआ, प्रातः 8:00 बजे जैसे ही भगवान प्रकट हुए, चारों तरफ खुशियां छा गई ,सभी लोग अपने-अपने स्थान पर नृत्य करने लगे, झूमने लगे, सची इंद्राणी भगवान को लेकर गर्व करती हुई, इठलाती हुई, अपनी खुशी का इजहार कर रही थी lतो वही सौधर्में इंद्र उनसे अनुनय विनय कर रहे थे कि एक बार उस बालक को मेरे हाथ में दे दो l यह दृश्य बहुत ही मनोरम था l भगवान के जन्म के पश्चात सकल जैन समाज द्वारा ऐतिहासिक जन्मभिषेक शोभायात्रा निकाली गई l लगभग अलग-अलग स्थान से आए चार बैंड पार्टी, 11 बग्गी, 3 हाथी पर जब सौधर्म इंद्र ,कुबेर इंद्र, महायज्ञानायक, भरत चक्रवर्ती आदि मुख्य पात्र सुसजित होकर निकले,तो पूरा शहर शोभा यात्रा की अगवानी और उसका स्वागत करने उमर पड़ाl जैन समाज के शोभा यात्रा का स्वागत जैन अनुयायियों के अतिरिक्त कई अन्य समाज के बंधुओ ,रोटरी क्लब एवं कई संस्थाओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरण किया गया l शोभा यात्रा जब महावीर स्कूल जैन पहुंची वहां उसी पांडुकशीला पर भगवान को विराजमान कर उनका अभिषेक किया गयाl जिस पर आज से 13 वर्ष पूर्व पंचकल्याणक के दौरान भगवान का अभिषेक किया गया था lसभी सामाजिक बंधुओ को पुरानी यादें ताजा हो गई l कार्यक्रम के दौरान परम पूज्य निर्णय सागर गुरुवर ने प्रवचन देते हुए कहा कि इटारसी का सौभाग्य है कि आज इसी पांडुकशीला पर दूसरा पंचकल्याणक हो रहा है ,और मैं चाहता हूं कि इसी पांडुकशीला पर तीसरा पंचकल्याणक भी होl सारी जैन समाज हर्ष के साथ गुरुवर की जय जयकार के नारे लगाने लगी l जन्मभिषेक के दिन रात्रि में महा आरती करने का सौभाग्य श्रीमान राहुल ऋषि जैन मांगीलाल जी जैन वर्धमान मेडिकल परिवार को प्राप्त हुआ l सभी महिला एवं पुरुषों में भगवान को पालना झूलlने की होड़ लगी रहीl पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन एवं सचिव अरविंद गोयल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन भी लोगों का प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष योगदान रहा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा की इटारसी शहर की यह पहचान है कि यहां पर सभी समाज के लोग आपस में मिलजुल कर किसी भी कार्यक्रम को बहुत गरिमामय बना देते हैंl पंचकल्याणक समिति के प्रवक्ता निलेश जैन रैंबो ने बताया की जन्म कल्याण के पश्चात कल भगवान का तप कल्याणक अर्थात वैराग्य की ओर जन्मे बालक भगवान का अग्रसर होना बताया जाएगा l ज्ञात रहे कि उक्त सभी कार्यक्रम देश के जाने-माने प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप पीयूष भैया एवं बाल ब्रह्मचारी सुमत भैया के निर्देशन में प्रतिदिन प्रात 6:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11:00 बजे तक निरंतर चलता हैl जिसमें जैन समाज के सभी माताए, बहने समय पर उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रही है l समिति के महामंत्री दीपक जैन एडवोकेट ने एल के जी ,द ग्रैंड एवेन्यू कॉलोनी के सभी रहवासियों एवं इटारसी शहर के सभी जन से आग्रह करते हुए उन्हें निमंत्रित किया है , की पाषाण से भगवान बनने की इस प्रक्रिया में सभी आवश्यक रूप से पधारेl
*🌈💫पंचकल्याणक में आज ऋषभ देव का जन्मोत्सव मनाया,जन्माभिषेक शोभायात्रा निकाली*
December 06, 2023
0