नर्मदापुरम/इटारसी।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे एव ट्रेफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आरटीओ एव पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा इटारसी के धोखेडा रोड पर बसो की चैकिंग की गयी।बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान और टीम ने धोखेड़ा और पुरानी इटारसी स्थित एसबीआई तिराहे पर सवारी बसों की जांच की।अनिमित्रताएँ पाये जाने पर बस मालिक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की।टीम ने चैकिंग के दौरान करीबन 12 बसों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।किसी बस पर 5 हजार तो किसी पर 2 हजार का जुर्माना किया गया।कार्यवाही के दौरान यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा,इटारसी थाना टीआई गौरव बुंदेला,यातायात प्रभारी सुनील घाबरी के साथ पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।
*💫🌈इटारसी मे आरटीओ एव पुलिस की संयुक्त टीम ने की बसो की चेकिंग*
December 29, 2023
0