गाडरवारा। बीते मंगलवार को क्षेत्रीय समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समस्त स्कूलों में आयोजित बालसभा में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों साहिबजादा फतेहसिंह एवं जोरावर सिंह के शौर्य एवं बलिदान से जुड़ी जानकारी शिक्षको ने छात्र छात्राओं को देते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए दोनों बेटों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। बालसभा में गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों के जीवन से संबंधित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया । इसके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, वाद विवाद एवं कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी स्कूलों में दिखाया गया।
*🌈💫स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस*
December 26, 2023
0