Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫देश ओर धर्म के लिये अपना बलिदान देने वाले वीर बाल साहिबजादो की वीरगाथा सभी को प्रेरणा ओर साहस देगी: पंकज जोशी*

नर्मदापुरम।आज देश वीर साहिबजादो के अमर बालिदान को याद कर रहा हैं उनसे प्रेरणा ले रहा हैं धर्म की रक्षा हेतु अपना जीवन अर्पण करने वाले सिक्खो के दसवे गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादो की वीरगाथा सभी को प्रेरणा ओर साहस देगी नौ वर्षीय बाबा जोरावर सिंह ओर 6 वर्षीय बाबा फतेह सिंह ने जो वीरता दिखाई थी वह हमे युगो युगो तक प्रेरित करती रहेगी उक्त बात प्रदेश उपाध्यक्ष संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने वीर बाल दिवस के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही उन्होने कहा दोनो साहिबजादो की सहादत को पाठ्क्रम मे जोड़ा जाये जिससे बच्चों को भी इस प्रेरणादायी वीरगाथा की जानकारी हो। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला  ने बताया कि वीरबाल दिवस कार्यक्रम में साहिबजादों के अनुकरणीय साहस एवं बलिदान की स्मृति में उनकी बलिदान की गाथा की प्रदर्शनी का उदघाटन,  विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव  हंस राय, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव मनोहर बाड़ानी, प्रशांत दीक्षित, सागर शिवहरे,  कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं  विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ कहा कि सिख धर्म का इतिहास, देश, संस्कृति और समाज में बड़ा ही  गौरवशाली, बलिदानी एवं अनुकरणीय रहा हैं उन्होने कहा मैंने भी वाहेगुरू की कृपा से इटारसी गुरूद्वारे में डाॅ. के रूप में 10 वर्षो तक सेवा दी। उस समय मेरे साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सरताज सिंह भी सहयोगी के रूप में सेवा दिया करते थे कार्यक्रम में ग्रंथी सरदार हरभजन सिंह जी ने सिक्ख धर्म एवं दोनों साहिबजादोे के बलिदान की गाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के जिला प्रभारी भाजपा सह कार्यालय मंत्री ने बताया मंगलवारा घाट स्थित गुरूद्वारे में भी शब्द कीर्तन का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घ आयु हेतु अरदास की। कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह वधावन ने आभार भाजपा जिला महामंत्री ने किया कार्यक्रम में  सुरेंद्र अरोरा, सुरजीत सिंह आजाद, श्राीमति रानी आरोरा, सतनाम आनंद  केशव उर्मिल,  राजेश रैकवार, दुर्गेश मिश्राा, जसवीर सिंह बावरा सहित सिक्ख समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.