नर्मदापुरम। पिपरिया के बस स्टैंड के पास स्थित शासकीय वृद्धा आश्रम मे राज्य आनंद संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया। आनंद विभाग से जुड़े सभी आनंदकों ने समाज मे जो युवा सामाजिक कार्य करना चाहते है उनको इस अवसर पर बुलाया गया और उनसे समाज सेवा के भाव को व्यक्त कर आशा रघुवंशी और शिवम शर्मा के द्वारा चर्चा की गयी।मौके पर उपस्थित सभी कार्य कर्ताओं ने बुजुर्गों के साथ व्यक्तिगत बात की और उनसे उनके अनुभव और समस्याओं को जाना तथा संबंधित समस्या का हल करने मे वो सहयोग करेंगे का आश्वशन दिया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने फल काटकर फल चाट बनाकर बुजुर्गों को खिलाया। उनसे उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर भी जानकारी ली। मौके पर 30 वृद्ध जनो की सेवा में शिवांशु साहू , शिवम शर्मा ,आशा रघुवंशी अंजलि रघुवंशी , पूजा कीर, सुयस पुरोहित , अभिषेक, शुभांगी राजपूत, संध्या रघुवंशी, सोवरन पटेल, ओम प्रकाश पटेल, संध्या रघुवंशी, मनीराम, श्रद्धा पटेल , पूजा पटेल, प्राची पटेल, आकाश नागवंशी, अनूप राय आदि उपस्थित थे।
*💫🌈अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया*
December 05, 2023
0