नर्मदापुरम/इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के दो विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस मेरिट सूची में कुमारी अंजली शर्मा ने 78% स्कोर कर प्रथम स्थान पर एवं कुमारी सुरभि ने 76% स्कोर कर चतुर्थ स्थान प्रथम प्राप्त किया है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग के दोनों ही विद्यार्थी बहुत ही होनहार एवं लग्नशील है, इन विद्यार्थीयों ने नियमित रूप से कक्षाओं को उपस्थित होकर अध्ययन किया और यह सफलता प्राप्त किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि अगर आप लोग इसी प्रकार से पूरी लगन से मेहनत करते रहे तो आप एक में एक दिन सफलता की ऊंचाइयों को जरूर प्राप्त करेंगे और महाविद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे । महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ पी के पगारे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ कनकराज, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ वी के कृष्णा, डॉ मनीष चौरे, संजीव कैथवास, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ बस्सा सत्यनारायण श्रीमती सुशीला बरबड़े ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
*💫🌈शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के स्नातकोत्तर कक्षा के दो विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया*
December 05, 2023
0