Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈नर्मदापुरम - इटारसी के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने छठवी बार भाजपा से हेटरिक मारी*

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम - इटारसी के विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने छठवी बार भाजपा से हेटरिक मारी सोहागपूर भाजपा विधायक सबसे कम 1754 मतों से जिते, भाजपा पिपरिया में 30 हजार, भाजपा सिवनी मालवा में 30 हजार, नर्मदापुरम में 17 हजार 554 से जीते। जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 78 टेबलों पर हुई कार्बटंग नर्मदा पुरम जिले की चारों विधानसभा सीटों की कार्बटंग 78 टेबलों पर हुई। होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया में 19-19 टेबल और सिवनी मालवा में 20 टेबल हुई। कुल विधानसभा सीट 4 कुल मतदाता 940069, थर्ड जेंडर 35, पुरुष मतदाता 486657, महिला मतदाता 453377 जिले में टोटल 40 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। वोट का प्रतिशत 83त्न रहा।इटारसी होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 22114 1 थे, वोट डाले 168697, वोट प्रतिशत 76 रहा और इस क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चीरे के बीच था जिसमें डॉ सीताशरण शर्मा को 73161 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजा शंकर शर्मा को 33639 मत प्राप्त हुए। वही निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चीरे को 57655 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी डॉ सीताशरण शर्मा की जीत लगभग 17553 मत से विजय हुए । रिर्टनिंग अधिकारी आशीष कुमार पांडे ने जीत का विजय प्रत्याशी डॉ सीताशरण शर्मा के प्रतिनिधि पीयूष शर्मा को प्रमाण पत्र दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.