Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈नर्मदापुरम जिले की चारो विधानसभाओ मे कमल खिला, भाजपा प्रत्याशियो की हुई जीत*

नर्मदापुरम।होशंगाबाद 137 विधान सभा अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर सीताशरण शर्मा विजयी हुए। उन्हे कुल 73161 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चोरे को 57655 और कांग्रेस प्रत्याशी गिरजाशंकर शर्मा को 33639 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी होशंगाबाद आशीष कुमार पांडे ने विजय प्रत्याशी डॉ शर्मा के प्रतिनिधि पीयूष शर्मा को प्रमाण पत्र वितरित किया।138 विधानसभा सोहागपुर  अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी  विजय पाल सिंह विजयी हुए। उन्हे कुल 103379 मत प्राप्त हुए।कांग्रेस प्रत्याशी पुष्प राज सिंह को 101617 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी सोहागपुर बृजेन्द्र रावत ने विजयपाल सिंह को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र वितरित किया। विधान सभा पिपरिया अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी  ठाकुर दास नागवंशी विजयी हुए। उन्हे कुल 107372 मत प्राप्त हुए।  कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र बेलवंशी को 76849 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने ठाकुर दास नागवंशी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र वितरित किया।विधानसभा सिवनीमालवा अन्तर्गत भाजपा से प्रत्याशी प्रेम शंकर वर्मा विजयी हुए। उन्हे कुल 103882 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी अजय बलराम सिंह पटेल को 67868 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी सिवनीमालवा ने प्रेम शंकर वर्मा को निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र वितरित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.