नर्मदापुरम/ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुचारू रूप से जारी है। संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। साथ ही योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देने के साथ ड्रोन तकनीक के माध्यम से जवाहर छिड़काव का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम निटाया और पवारखेड़ा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे,जनपद सीईओ श्री हेमंत सुत्रकार सहित अन्य जन प्रतिनिधि , अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें। ग्राम निटाया और पवारखेड़ा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत निटाया और पवारखेड़ा में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर और बिसोनी कला, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हावार और सिंघोड़ी , जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपुरकला और पांडरी, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमखेड़ा और कलगवों, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत आरी और बज्जरवाड़ा में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर और शोभापुर में संकल्प यात्रा पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।29 दिसंबर को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रेसलपुर और रोहना में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रीछी और अर्चनागांव, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसखेड़ा और महलवाडा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत कादईकला और चांदोन, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत मलकजरा और बेदर, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम बागलोंन और बादलखेड़ी में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अकोला और बरुआढाना में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
*💫🌈विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरित*......*💫🌈ड्रोन तकनीक से दवा छिड़काव का किया जा रहा प्रदर्शन*
December 28, 2023
0