Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक के दिव्यांग छात्र छात्राओं का दल रवाना*

गाडरवारा। विश्व दिव्यांग दिवस के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा नरसिंहपुर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद सामर्थ्य प्रदर्शन  प्रतियोगिता एवं सांकृतिक कार्यक्रम में सहभागिता के लिए विकास खण्ड स्तर पर चयनित साईंखेड़ा ब्लॉक के पहली से कक्षा 8 वी तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं का दल साईंखेड़ा सीएम राइज स्कूल से बस द्वारा रवाना हुआ। गाडरवारा में बस के आगमन पर बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक , पवन राजौरिया द्वारा छात्र छात्राओं का स्वागत कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर बीएसी श्री राजौरिया एवं  शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट एवं टॉफियां वितरित की गई। विदित हो कि प्रतिभागियों को जिला मुख्यालय पर  बीएसी  योगेंद्र झारिया, जन शिक्षक प्रशांत राय,प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया,माध्यमिक शिक्षक कैलाश प्रसाद वर्मा,  प्रा शि  अनिल शर्मा , प्रा शि श्रीमति भागवती मेहरा लेकर गए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.