नर्मदापुरम/इटारसी। महिला कल्याण समिति आयुध निर्माणी इटारसी शाखा की और से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयुध निर्माणी चिकित्सालय में लगाया गया। जिसमे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष -श्रीमती अनुराधा अग्रवाल के द्वारा HCG NCHRI कैंसर सेंटर नागपुर की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रीता सिंह,डॉ कमलजीत कौर,डॉ जयश्री इनका पुष्प गुच्छ से देकर स्वागत किया। आयुध निर्माणी इटारसी चिकित्सा अधिकारी डॉ भोला प्रसाद के द्वारा महिला कल्याण समिति अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कैम्प मैं आये सभी रोगियों का इलाज किया गया। कैम्प मैं आये डॉ एस.के. रत्नाकर डॉ कपिल चौहान हॉस्पिटल स्टाफ सुशील शर्मा रजनी सिंडरेला भी मौजूद रहे।
*🌈💫महिला कल्याण समिति आयुध निर्माणी इटारसी शाखा के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन*
December 19, 2023
0