Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫वीर बाल दिवस- ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती- पंकज जोशी, संभागीय प्रभारी भाजपा*.....*🌈💫गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल से रैली निकालकर गुरुद्वारा पहुंचे बच्‍चे और सिख समाज के नागरिक*.......*🌈💫जयस्‍तंभ पर गुरु गोविंद सिंह जी के दो बेटों की शहादत की लगाई प्रदर्शनी*

 नर्मदापुरम/इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था। जिसके बाद आज वीर बाल दिवस के अवसर पर सरकार के स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्‍य कार्यक्रम गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल में आयोजित हुआ।इसके बाद स्‍कूल से रैली गुरुद्वारा तक पहुंची। जयस्‍तंभ चौक पर साहबजादों की शौर्यगाथा सभी बताने के लिए पोस्‍टर प्रदर्शनी लगाई गई। इटारसी के गुरुनानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्‍कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा संभागीय प्रभारी नर्मदापुरम पंकज जोशी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, सिख समाज के अध्‍यक्ष जसबीर सिंह छाबडा व अन्‍य मौजूद थे।
भाजपा संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने गुरुनानक पब्लिक स्‍कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्‍चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि  मैं गुरु गोबिंद जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। पूरे साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन को इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी ये अतुलनीय वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्‍होंने कहा कि  वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने का प्रतीक है। पिछले वर्ष देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों की वीर गाथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती।
श्री जोशी ने कहा कि हमें इस मिट्टी की आन-बान-शान के लिए जीना है, हमें देश को बेहतर बनाने के लिए जीना है। हमें इस महान राष्ट्र की संतान के रूप में, देश को विकसित बनाने के लिए जीना है, जुटना है, जूझना है और विजयी होकर निकलना है। आगे कहा कि मुझे खुशी है कि आज का भारत 'गुलामी की मानसिकता' से बाहर निकल रहा है। आज के भारत को अपने लोगों पर, अपने सामर्थ्य पर, अपनी प्रेरणाओं पर पूरा पूरा भरोसा है। आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय प्रेरणा का विषय है।गुरुनानक स्‍कूल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में स्‍कूल के बच्‍चों ने साहब जादों के बलिदान पर कहानी, कविता सुनाई।राजेश्‍वरी दुबे ने भाषण दिव्‍या वेषवार ने पंजाबी भाषा में भाषण, आरोही शुक्‍ला, जसगुन कौर भाटिया, वंशिका प्रजापति, चरणप्रीत कौर चावला ने कविता पाठ किया।चंद्रप्रीत कौर चावला, हर सिमरन कौर, मनवीत कौर, जुनैजा, प्रवीण सिंह ग्रंथी ने अपनी प्रस्‍तुति दी। उपस्थित अतिथियों ने बच्‍चों की प्रस्‍तुतियों की सराहना की। जब बच्‍चे साहबजादों की शौर्यगाथा सुना रहे थे, उपस्थित जनों की आंखे भर आई।  
रैली निकालकर पहुंचे गुरुद्वारा-
कार्यक्रम के बाद स्‍कूल के बच्‍चे, सभी सिख समाज के नागरिक रैली निकालकर गुरुद्वारा पहुंचे। इस अवसर पर जयस्‍तंभ पर साहबजादों की शौर्यगाथा सभी बताने के लिए पोस्‍टर प्रदर्शनी लगाई गई। इसे शहर के नागरिकों ने भी आकर देखा।वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इटारसी के सिख हरप्रीत छाबडा, बिटटू बोहरा  ने खुशी जताते हुए कहा कि 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीर बाल दिवस मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।बता दें कि साल 1705 में गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने महज नौ साल और छह साल की उम्र में सिख धर्म के सम्मान में सर्वोच्च बलिदान दिया था। बीते साल 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को साहिबजादों की शहादत के सम्मान में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था।वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्‍यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा मंडल महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी राहुल चौरे, उपाध्‍यक्ष शैलेंद्र दुबे, देवेंद्र पटेल, अनिल गैलानी, संजीव हूरा,  वरिष्‍ठ कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी, पिछडा वर्ग मोर्चा सह मीडिया प्रभारी आशीष मालवीय, नगर मीडिया प्रभारी गौरव बडकुर, सौरभ मेहरा, भाजयुमो जिला मंत्री गोपाल शर्मा, नगर महामंत्री शुभम सिंह राठौड,सिख समाज ज्ञानी अजित सिंह जी का जत्‍था, गुरु सिंघ सभा के अध्‍यक्ष जसबीर सिंह छाबडा, सचिव राजेंद्र दुआ, राजेंद्र टीटू सलूजा, हरप्रीत छाबडा, जगजीत सिंह, सरप्रीत सिंह छाबडा, गुरुवीर सिंह जुनैजा, बरिंदर सिंह लांबा, परमजीत सिंह लाली, मलकीत सिंह भाटिया, हरभजन सिंह सलूजा, गुरिंदर सिंह, बिटटू बोहरा, अमतकीत भाटिया, राजा जुनैजा, हरमीत सिंह गुरुदत्‍ता, रिंकू टूटेजा, परमीत सिंह भाटिया, अमनदीप भाटिया, डॉ ताबिश अरोरा, सर्वजीत सिंह मनकु, हरविंदर सिंह हैप्‍पी भाटिया शामिल हुए। अब इसे लेकर पूरे जिले के सिख समुदाय ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की। मंच का संचालन संगीता द्विवेदी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.