नर्मदापुरम। आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा सिवनीमालवा के बेंद्रीपुरा नाला क्षेत्र में सूचना के आधार पर आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई।इस दौरान1500 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया।मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) ) के तहत 2 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गये। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 150000 रुपए/- बताई जा रही है। इसी तरह वृत इटारसी वृत ने इटारसी शहर के नाला मोहल्ला एव गरिबी लाईन क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 45 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवम 750 किलो ग्राम लाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 प्रकरण कायम किए गए। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 84000/- रुपये बताई जा रही है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक हेमन्त चौकसे के के पडरिया मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी, तारा पवार नगर सैनिक रामावतार यादव आबकारी आबकारी उप निरीक्षक आरक्षक गोपाल रघुवंशी मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक शामिल रहे।
*🌈💫सिवनीमालवा ,इटारसी में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई* .....*🌈💫कुल 45 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 2250 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
December 26, 2023
0