नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपीआशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में सिवनीमालवा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।बताया गया कि सिवनीमालवा में दिनांक 21/11/2023 को रात्रि करीब 9 बजे बायपास पर बिल्दी रोड चौराहे पर महिला के साथ लूट की घटना घटित हुई थी। जिस पर थाना सिवनी मालवा में अपराध क्रमांक 394/23 धारा 392 भादवि पंजीबध्द किया गया था।बायपास पर हुई लूट की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के नेतृत्व में टीम द्वारा शहर के आदतन अपराधियों एवं लूट के पूर्व आरोपियों से सघन पूछताछ की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिनके द्वारा सूचना दी कि दो व्यक्ति सरवन सिलोरिया एवं लक्की लोवंशी द्वारा एक पल्सर गाड़ी चोरी की है। एवं आजकल बहुत रूपये खर्च कर रहे हैं। दोनो संदिग्धों सरवन सिलोरिया पिता माखन सिलोरिया निवासी दुर्गा कालोनी एवं लक्की ऊर्फ यश लोवंशी पिता कमलेश लोवंशी निवासी दुर्गा कालोनी से पूछताछ की गई। जिन्होने करीब 25 दिन पहले दुर्गा कालोनी से पल्सर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो से थाना सिवनीमालवा के अपराध क्र. 690 /2023 धारा 379 भादवि में चोरी गयी लाल काले रंग की प्लसर मोटर सायकल क्र० MP47MN 6589 को जप्त किया गया।आरोपियों से बारीकी से सघन पूछताछ की गई। जिन्होने मोटर सायकल चोरी करने के उपरांत बायपास पर महिला के साथ लूट कर उसका पर्स छीनना स्वीकार किया। आरोपीगण से लूटे गये 52000/- रुपये मे से 26000/- 26000/- हजार रूपये आपस में बांट लेना बताया गया। आरोपीगण के पास से बचे हुये 20400/- रुपये, घटना में प्रयुक्त हीरो मोटर सायकल एवं फरियादिया का पर्स एवं अन्य वस्तुएं जप्त की गई हैं।आरोपी सरवन सिलोरिया से नगदी 8250/- रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक MP 05 MR 7841आरोपी लक्की ऊर्फ यश लोवंशी से नगदी 12150/- रुपये, फरियादिया का पर्स जब्त कर कारवाई की गयी।इस कारवाई मे निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती, उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, उप निरीक्षक नरेन्द्र लिल्हारे, आरक्षक ललित हर्णे, आरक्षक अशोक मीना, आरक्षक अतुल, आरक्षक जितेन्द्र कुचबंदिया, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक संदीप आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫सिवनी मालवा पुलिस ने लूट के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की*
December 13, 2023
0