नर्मदापुरम/इटारसी।रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 16 फुटबॉल प्रतियोगिता मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का लगातार सफलता की ओर बढ़ता हुआ चौथा दिन चौथे दिन का पहला मैच फाइटर क्लब इटारसी और यंग बॉयज न्यू यार्ड के मध्य खेला गया। मैच काफी रोमांचक्र रहा दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर काफी दबाव बनाया मैच के रेफरी संदीप चक्रवर्ती लाइनमैन अंकुश मसीह अक्षत तिवारी थर्ड रेफरी डालचंद राज ,राकेश मसीह थे। मैच के हाफ टाइम तक दोनों ही टीम बराबर रही मैच के सेकंड हाफ में फाइटर क्लब के कृतिक ने 57 वे मिनिट मैं 1,,गोल कर टीम फाइटर को 1 गोल से बड़त दिलाई और अंत तक स्कोर एक जीरो रहा जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग बॉयज न्यू यार्ड के गोलकीपर यश दीवान को दिया गया।मैच के मुख्य अतिथि तरुण पोपली समाजसेवी तथा क्लब के संरक्षक थे। पोपली द्वारा क्लब को उज्जवल खेल की एवं सफल प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएं प्रेषित की गई। एवं गरीब बच्चों के लिए 15 जोड़ी जूते प्रदान करने की घोषणा की गई।दूसरा मैच गुरुकुल 11 होशंगाबाद विरुद्ध यार्ड 11 के मध्य खेला गया। जिसमें गुरुकुल टीम ने 3,,0 से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया कल प्रतियोगिता में सोहागपुर पिपरिया रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य मैच खेले जाएंगे।
*💫🌈रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 16 फुटबॉल फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा दिन*
December 12, 2023
0
