नर्मदापुरम/बनखेड़ी। तहसील कार्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पर बसी हुई ग्राम पंचायत बाचावानी में लगभग तीन माह पहले जो पुराने पक्के रोड़ को फोड़कर नाली बनाई गई थी। जो आज तक अधूरी पड़ी है ग्राम के अनेक लोगों ने मौखिक ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष पटेल से भी शिकायत की गई और पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदार से संपर्क किया तो जानकारी दी गई की सामग्री नहीं है ।लोगों का कहना है कि जब सामग्री नहीं तो रोड को फोड़कर नाली नहीं खोदना था। अच्छी रोड़ खराब कर दिया गयी। इसका जिम्मेदार ठेकेदार या ग्राम पंचायत लोगों का कहना है कि अभी तक ठेकेदार का इंतजार कर रहे हैं ।गांव में पीएचई विभाग से बहुत पहले पानी की टंकी बनी थी बो भी खन्डहर में पड़ी हुई है। उसकी सुध लेने वाला कोई ना कोई अधिकारी है ।सरपंच प्रतिनिधी संतोष पटेल ने बताया की ठेकेदार इस सप्ताह काम चालू कर सकता है।सचिव ओम प्रकाश स्वामी ने बताया कि ठेकेदार ने कार्य छोड़ दिया है पी एच ई के द्वारा नया टेंडर जारी, जो भी हो सकता है वही करेगे।
*🌈💫नल जल योजना में लापरवाही*
December 13, 2023
0
