नर्मदापुरम । रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध "ऑपरेशन उपलब्ध" अभियान के तहत कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर एवं भोपाल मण्डल की आर.पी.एफ. पोस्टों द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिस देकर रेलवे ई-टिकेट का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाई की गयी I *जबलपुर मंडल* :- जबलपुर मंडल में पोस्ट जबलपुर में दिनांक 11.12.2023 को आई. टी. सेल आर.पी.एफ. जबलपुर से प्राप्त जानकारी के आधार पर जबलपुर पोस्ट से उपनिरीक्षक सौरभ मोहारे, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा अधारताल स्थित सहयोग साइबर स्पेस चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आई.डी. से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 33 यात्रा की हुई टिकटे (कुल 64,014 रुपये की ई-टिकेट) एवं एक नग एलजी कंपनी का सी.पी.यू, तथा एक नाग रेडमी मोबाइल जब्त किया गया । इसी प्रकार जबलपुर मंडल में पोस्ट पिपरिया में दिनांक 11.12. 2023 को पिपरिया पोस्ट से निरीक्षक गोपाल मीना, उपनिरीक्षक एन.पी. शुक्ला द्वारा पिपरिया स्थित शहनाज ऑनलाइन शॉप को चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आई.डी. से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। दुकान संचालक ने पूछताछ करने पर नाम पता उम्र- 20 वर्ष, निवासी वी.वी. गिरी वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद बताया गया उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 15 यात्रा की हुई टिकटे (कुल 9,957 रुपये की ई-टिकेट) बरामद की गयी । *भोपाल मंडल* :- भोपाल मंडल में पोस्ट अशोकनगर में दिनांक 11.12.2023 को भोपाल सीआईबी भोपाल एवं अशोकनगर पोस्ट से उपनिरीक्षक योगेन्द्र शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा एक्सीलेंस ऑनलाइन कैफ़े ईशागढ़ अशोकनगर को चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आई.डी. से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 170 यात्रा की हुई टिकटे (कुल 2,40,445 रुपये की ई-टिकेट) बरामद की गयी I इसी प्रकार भोपाल मंडल में पोस्ट हरदा में दिनांक 11.12.2023 को हरदा पोस्ट से सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तिवारी द्वारा हरदा स्थित श्रीराम एंटरप्राइजेस ऑनलाइन शॉप को चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आई.डी. से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। दुकान संचालक ने पूछताछ करने पर नाम पता उम्र- 31 वर्ष, निवासी ग्राम नीमगाँव पोस्ट तथा थाना हंडिया जिला हरदा बताया गया उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 44 यात्रा की हुई टिकटे तथा 04 लाइव टिकटे (कुल 1,32,675 रुपये की ई-टिकेट) बरामद की गयी । उक्त आरोपियों के विरुद्ध मामला अपराध क्रमांक दर्ज कर उक्त मामलों को रेल अधिनियम की धरा 143 का पाए जाने पर अधिनियम कायम कर मामला जांच में लिया गया है Iपश्चिम मध्य रेल में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा ई-रेल टिकिट की कालाबाज़ारी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।
*💫🌈अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ ने की कार्रवाई*......*💫🌈साढ़े चार लाख रु. कुल मूल्य की 266 ई-टिकट जब्त*
December 13, 2023
0