नर्मदापुरम। लायंस क्लब होशंगाबाद आयुष द्वारा लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-2 द्वारा प्राप्त ब्लेंक कैट का वितरण आज सेठा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नर्मदापुरम में किया गया। जिसमें 25 जरूरतमंदों को ब्लैंनकेट दिए। गए इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉक्टर शैलेंद्र नेमा, क्लब सचिव लायन मोहम्मद आदिल फ़ाज़ली, क्लब कोषाध्यक्ष लायन गिरधारी लाल यादव, सहसचिव एम जे एफ लायन शाहिद खान, निवर्तमान अध्यक्ष लायन अंबर सेठा, लियो जाबिर फ़ाज़ली टी आर अग्रवाल उपस्थित रहे।
*💫🌈लायंस क्लब होशंगाबाद आयुष द्वारा लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-2 द्वारा प्राप्त ब्लेंक कैट का वितरण सेठा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मे किया गया*
December 29, 2023
0