Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ 29 दिसम्बर से*.....*💫🌈29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगी आकर्षक पर्यटन गतिविधियां*

नर्मदापुरम/ प्रदेश के सुप्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में नए वर्ष के आगाज पर पर्यटकों को नया अनुभव और रोमांच देने के लिए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।सीईओ जिला पंचायत एस एस रावत ने बताया कि 29 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे से हाट बाजार पचमढ़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ होगा। इसके साथ विभिन्न गतिविधियों के क्रम में 29 से 31 दिसम्बर तक शाम 6.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक पारम्परिक एवं आर्गेनिक फूड फेस्टिवल की हाटबाजार पचमढ़ी में आयोजित किया जायेगा। इसी अवधि में अर्थात 29 से 31 दिसम्बर तक हाईस्कूल ग्राउंड पचमढ़ी में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक स्टार गेजिंग, 30 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे से पचमढ़ी रन का आयोजन हाईस्कूल ग्राउंड से प्रारंभ किया जाएगा, पचमढ़ी रन बस स्टेंड, ओल्ड होटल तिराहा रीछगढ़रोड, धूपगढ़चौराहा, रेशम केन्द्र म्यूजियम, जय स्तंभ हाटबाजार पचमढ़ी तक आयोजित होगी। 30 दिसम्बर को माढ़ादेव पचमढ़ी रोड धूपगढ़ चौराहा, रेशम केन्द्र म्यूजियम, जयस्तंभ हाटबाजार में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रॉक आर्ट पेंटिग वॉक आयोजित होगी। शासकीय पोलो उद्यान पचमढ़ी  में प्रात: 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बर्ड वाचिंग पोलो गार्डन ट्रेल का आयोजन होगा।30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक चंपक लेक के पास से फुटहिल रोड तक नेचर वॉक, इसी अवधि अर्थात 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक धूपगढ़ पचमढ़ी में योगा, 30 एवं 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक संगम जल प्रपात एवं चौरागढ़ पचमढ़ी में ट्रेकिंग, 30 एवं 31 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बायसन लॉज जयस्तंभ राजभवन चर्च में हैरिटेज वॉक, 30 दिसम्बर को हाटबाजार पचमढ़ी में शाम 6.45 बजे से आर्मी बेंड की प्रस्तुति, 30 दिसम्बर को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सूर्य नमस्कार पार्क पचमढ़ी में जुम्बा, 31 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हाटबाजार चर्च केंट आफिस पुलिस थाना ओल्ड होटल हवाई पट्टी रीछगढ़ संगमटूर राजेन्द्र गिरी नालंदा टोला हाटबाजार तक पचमढ़ी ऑन सायकिल, 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक वटर फ्लाई पार्क पचमढ़ी में बटर फ्लाई पार्क एक्टिविटी, 31 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सूर्यनमस्कार पार्क पचमढ़ी में न्यू ईयर सेलिब्रोशन, 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को रात्रि 6 बजे प्रात: 8 बजे तक पचमढ़ी झील पर बोन फायर नाईट कैंपिंग, नाईट ट्रेकिंग, 1 जनवरी 2024 को प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक धूपगढ़ पचमढ़ी में वर्ष का पहला सूर्योदय, 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक हाट बाजार पचमढ़ी में पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल एवं 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक गोल्फ ग्राउंड पचमढ़ी में गोल्फ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.