नर्मदपुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने ग्राम चंद्रपुरा में रात्रि में नाकाबदी कर वाहन क्रमांक MP 04 H C 2737 का पीछा कर रोका , वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया ।वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर रखी 27 पेटी देशी शराब प्लेन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण को विवेचना में लिया गया । जप्त शराब एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत 140000/- है।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू , वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा नर्मदा प्रसाद मेहरा , धर्मेन्द्र बारंगे , विकास लोखंडे, नगर सैनिक मोहन यादव का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा ।
*💫🌈आबकारी विभाग की लगातार अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*..... *💫🌈27 पेटी देशी शराब के साथ अल्टो वाहन जप्त*
December 30, 2023
0