Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈22 जनवरी को, ठाकुर श्री द्वारकाधीश बनेंगे धनुर्धारी राम मंदिर समिति के द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ*

नर्मदापुरम/इटारसी 30 दिसंबर नर्मदा पुरम जिले के प्राचीन श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक में अयोध्या की भांति प्रभु श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया जावेगा। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक इक्कावन हजार श्री हनुमान चालीसा के पाठ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के द्वारा स स्वर प्रस्तुत किए जाएंगे ।22जनवरी को दोपहर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का विश्राम होगा एवम 22 जनवरी को ही सायंकाल 5:00 बजे से पुराण मनीषी श्री मधुसूदन जी महाराज के द्वारा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं राम नाम माला का सुमधुर गायन किया जाएगा। इक्कीस सो दीप जलाए जाएंगे एवं  सायंकाल 6:00 बजे से पूरे शहर के एक माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को माता बहने प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप में स्वरूप बना कर  लाएंगी। सभी बाल स्वरूप भगवान की  मंदिर परिसर में ठाकुर श्री द्वारकाधीश की प्रतिमा के समक्ष आरती उतारी जाएगी एवं प्रसाद वितरण होगा। ठाकुर श्री द्वारकाधीश को प्रातः काल से ही धनुर्धारी राम बनाया जावेगा जो आकर्षण का केंद्र होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव नीलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद बंग ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है 22 जनवरी को अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में पांच पांच दीपक जरूर जलाएं एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित समस्त धार्मिक कार्यों में उपस्थित हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.