नर्मदापुरम /कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं सीईओ सुजान सिंह रावत के दिशा निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभाग की टीम द्वारा लगातार नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉक एवं तहसीलों में सरकारी, निजी तथा यात्री वाहनों में स्टीकर लगाकर तथा यात्रियों से चर्चा के माध्यम से 17 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव में नर्मदापुरम जिले में 100% मतदान करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है वाहनों में स्टीकर के माध्यम से सभी क्षेत्रों तथा मार्गो में मतदान करने के लिए आरटीओ विभाग द्वारा संदेश भेजा जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो में मतदान हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा आरटीओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले युवाओं के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जिसमे युवाओं द्वारा अपनी फोटो लेकर मतदान के महत्व की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरटीओ निशा चौहान ने बताया की कलेक्टर सिंह के निर्देश पर आरटीओ विभाग नर्मदापुरम द्वारा प्रत्येक नर्मदापुरम वासियों तक अलग - अलग समय पर अलग - अलग मध्यम से मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा।