नर्मदापुरम। श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा के 1987 बैच की महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने विभिन्न जोनल रेलवे (मध्य, पश्चिम मध्य दक्षिण पूर्व एवं उत्तर ) के विभिन्न डिवीजनों के साथ-साथ उत्तर रेलवे के मुख्यालय और रेल मंत्रालय में प्रधान कार्यकारी निदेशक / सतर्कता के रुप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।वह रेलवे परिचालन प्रबंधन, योजना, डिजाइन और नियंत्रण रख-रखाव, निर्माण और परियोजना प्रबंधन में समृद्ध अनुभव के साथ भारतीय रेलवे की विशिष्ट महिला इंजीनियरों में से एक हैं।उन्होंने रेलवे के कामकाजी बुनियादी ढांचे के विकास, आईटी, सिग्नल और टेलीकॉम संपत्तियों के आधुनिकी करण परिचालन, व्यवसाय विकास और ग्राहक सेवा, संरक्षा आदि के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है। और कई अग्रणी रेलवे परियोजनाओं और अत्याधुनिक इंस्टालेशन में नई प्रौद्योगिकियों और दिशा-निर्देशों को शुरु करने का श्रेय प्राप्त हैं।सेवा के दौरान उनके कार्य और नेतृत्व को कई बार सराहा गया और सम्मानित किया गया। नागपुर में मंडल रेल प्रबंधक के रुप में कार्य करते हुए, उन्हें भारतीय रेलवे पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंडल रेल प्रबंधक में से एक के रुप में “नेतृत्व और प्रदर्शन उत्कृष्टता” के लिए माननीय रेल मंत्री का पुरस्कार मिला ।वह भारतीय रेलवे में महा प्रबंधक का कार्यभार संभालने वाली तकनीकी पृष्ठभूमि वाली पहली महिला है।
*💫🌈पश्चिम मध्य रेलवे की महा प्रबंधक होगी श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय*
November 01, 2023
0