नर्मदापुरम।दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07001/07002 सिकंदराबाद -रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 07001 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 और 19 नवम्बर 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 05.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (मंगलवार को) 06.00 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07002 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 एवं 21 नवम्बर 2023 (मंगलवार) को रक्सौल स्टेशन से 19.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 19.55 बजे इटारसी पहुँचकर, 20.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन (गुरुवार को) 14.30 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी। *कोच कंपोजीशन-* इस गाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल-24 कोच रहेंगे।*गाड़ी के हाल्ट-* रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बोलाराम, मेडचल, अकानापेट, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसरा, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेकन, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटारसी, पिपरिया,जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ़्फ़रपुर, एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
*💫🌈सिकंदराबाद-रक्सौल -सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी)*
November 11, 2023
0
