नर्मदापुरम। दीपपर्व एवं भाईदूज की ही श्रृंखला में एक बड़ा लोकपर्व शुक्रवार 17 नवम्बर को है जिसमें सभी की भागीदारी ही प्रजातंत्र की ताकत के रूप में प्रकाशित होगी । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सारिका घारू ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर श्रमिकों , महिलाओं को 100 प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर रही हैं ।सारिका ने कार्यक्रम में बताया कि हर एक वोट की कीमत मतदान में अमूल्य होती है । इसके लिये आपके परिवार के हर मतदाता सदस्य को जिम्मेदारी के साथ मतदान करने जाना है और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करना है ।जिस प्रकार इन त्यौहारों में आपने स्वैच्छा से बढ़-चढ़ कर भागीदारी की है वैसे ही मतदान भी देश एवं प्रदेश के लिये पांच साल में एक बार आने वाला त्यौहार है , इस कारण इसका महत्व भी अधिक है ।सारिका ने कार्यक्रम में बताया कि 17 नवम्बर को मतदान प्रात: 7 बजे से आरंभ हो जायेगा । इसमें आपको मिली पर्ची पर लिखे मतदान केंद्र पर वोटर कार्ड को लेकर जाना है । वोटर कार्ड न होने पर आप कोई अन्य पहचान पत्र लेकर जायें ।मतदान समाप्ति के समय का न करें इंतजार । आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर करें मतदान और दें अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान ।
*💫🌈मतदान के लिये हो जाईये तैयार – अब कुछ ही घंटे का है इंतजार : सारिका घारू**💫🌈वोटरकार्ड या पहचानपत्र के साथ इस शुक्रवार को मतदान करने की कर लीजिये तैयारी**💫🌈कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम*
November 14, 2023
0