नर्मदापुरम।फिट इंडिया मूमेंट के अन्तर्गत शनिवार को पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १ आ. नि. इटारसी में प्राचार्य मनीष तुली के निर्देशानुसार छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए योग का जीवन में महत्व को समझाया एवं विभिन्न योगासन और व्यायामों के साथ ही शारीरिक विकास हेतु महत्वपूर्ण विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया।प्राथमिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में कक्षा १ से ५वी तक के विद्यार्थियों द्वारा योग एवं व्यायाम, बालक फुटबॉल मैच, बालिका कबड्डी, विभिन्न प्रकार की रेस रस्सी कूद, दौड़, रुमाल उठाओ और रस्साखींच आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य मनीष तुली द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस खेल गतिविधियों में सभी प्राथमिक शिक्षकों का योगदान रहा। हरिओम वर्मा, मनीषा खाडे, अगम शर्मा मेघा मीना, अमृता यादव, जूही सोनकिया, पूर्वी मालवीय, मंदिरा मंडल, अर्चना प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
*🌈💫केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी मे फिट इंडिया के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन*
November 18, 2023
0