नर्मदापुरम। जिले की चारों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मत दाताओं की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं।विधानसभा निर्वाचन के तहत 17 नवंबर को सुबह 9:00 बजे तक जिले की चारों विधानसभा में कल 63834 मतदाताओं ने मतदान किया। जिनमें 35665 पुरुष एवं 28169 महिलाएं शामिल हैं। सिवनीमालवा में 11065,होशंगाबाद में 4605 , सुहागपुर में 33925 एवं पिपरिया में 14239 मतदाताओं ने मतदान किया।
*💫🌈जिले में शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से जारी है मतदान*
November 16, 2023
0