Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫सांची में आयोजित बौद्ध मेला के अवसर पर सांची स्टेशन पर चार जोड़ी गाड़ियों के अस्थाई हाल्ट*

 नर्मदापुरम।चेतियागिरी विहारा की 71वीं वर्षगांठ एवं साँची स्तूप पर अवशेषों की प्रदर्शनी के अवसर पर सांची में आयोजित बौद्ध मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिनांक 25.11.2023 एवं 26.11.2023 को साँची स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12615/12616 पुरातची थलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल-नई दिल्ली-पुरातची थलैवर डॉ. एमजीआर सेंट्रल (जी.टी.) एक्सप्रेस, 18237/18238 कोरबा-अमृतसर -बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एवं 11271/ 11272 इटारसी-भोपाल -इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 11057/ 11058 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर- छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का  02 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।गाड़ी संख्या 12615 पुरातची थलैवर डा. एम. जी.आर. सेण्ट्रल-नई दिल्ली जी.टी. एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 19.13 बजे पहुँचकर, 19.15 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-पुरातची थलैवर डा.एम.जी. आर. सेण्ट्रल जी.टी. एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 02.36 बजे पहुँचकर, 02.38 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 06.42 पहुँचकर, 06.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 17.10 पहुँचकर, 17.12 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 08.18 पहुँचकर, 08.20 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 18.58 पहुँचकर, 19.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।गाड़ी संख्या 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 16.03 पहुँचकर, 16.05 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस साँची स्टेशन पर 08.38 पहुँचकर, 08.40 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.