नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में दिए गए निर्देश के परिपालन में आज 11 नवंबर 2023 को महिला बाल विकास परियोजना इटारसी में महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया ।इसके अंतर्गत इटारसी के सभी वार्ड एवं मतदाता में मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली सजाई गई जिसमें उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं द्वारा सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई गई ।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को इस बार 17 नवंबर 2023 को वोट डालने हेतु प्रेरित कर उन्हें उनके अधिकार के बारे में बताया गया सभी वार्ड की महिलाओं को यह भी बताया गया कि इस बार वोट डालने अवश्य जाएं वह अपनी मतदान पर्ची जो BLO एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वितरण कर रही है उसके साथ अपना फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य ही ले जाएं । मतदान केंद्र के नियमों का पालन करते हुए अपना वोट बटन दबाकर डालें सभी से निवेदन आग्रह किया गया कि इस बार एक भी महिला मतदाता मतदान करने से ना छूटे अपने साथ अपने आस पड़ोस की महिलाओं को भी साथ ले जाएं।
17 नवंबर को मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने- अपने आंगनबाड़ी केंद्र मतदान केंद्र व घरों में एक-एक दीप प्रज्वलित किए सभी महिलाओं में मतदान करने हेतु उत्साह दिखाई दिया ।