*💫🌈द्वारिकाधीश मंदिर व श्री जी गौशाला में होगा भव्य गोवर्धन महोत्सव और अन्नकूट प्रसंग*
November 13, 2023
0
नर्मदापुरम/इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति द्वारा 14 नवंबर, मंगलवार को सायं 4 बजे से पहले मंदिर समिति द्वारा श्री जी गौशाला में भव्य गोवर्धन पूजा उत्सव होगा। फिर बड़ा मंदिर में श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर में सायं 6 बजे से पहले पारंपरिक गोवर्धन पूजन कर फिर द्वारिकाधीश जी को भोग समर्पित कर पारंपरिक भव्य अन्नकूट महोत्सव के तहत भोग प्रसादी वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। उक्त आशय की जानकारी मंदिर समिति उपाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने दी। समिति के संरक्षक रमेश चांडक, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सभी धर्म प्रेमियों को दोनों उत्सवों के लिए सादर आमंत्रित किया है। वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़ी छप्पन भोग आयोजन समिति द्वारा बरसों पुरानी परंपरा अनुसार इस साल भी श्री द्वारिकाधीश को समर्पित छप्पन भोग का विराट आयोजन सभी के जन सहयोग से 21नवंबर मंगलवार आंवला नवमी को सायंकाल 7 बजे से रखा गया है। आयोजन समिति ने छप्पन भोग प्रसादी ग्रहण करने हेतु सभी धर्म प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया है।