नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा सिवनीमालवा के कुचबंदिया मुहल्ला क्षेत्र के धोबीघाट एवं शमशान घाट सहित इटारसी के नाला मोहल्ला ग्राम नीमखेड़ा एवं सुखतवा मे क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई की गयी। इस दौरान कुल 85 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त कर 2850 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम की 1915 की धारा 34(1) ) के तहत 7 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गये। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 302000 रुपए/- है।उक्त कारवाई मे उडनदस्ता प्रभारी एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू हेमन्त चौकसे आबकारी आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया आरक्षक गोपाल रघुवंशी,मनोज रघुवंशी आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी आरक्षक राजेश गौरएवं दुर्गेश, तारा पवार नगर सैनिक रामावतार यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*💫🌈85 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 2850 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
November 14, 2023
0