नर्मदापुरम /विधानसभा निर्वाचन -2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चारो विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया।मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया।मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारो विधानसभा में कुल 83.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जिम 84.60 प्रतिशत पुरुष एवं 81.47 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। सिवनीमालवा विधानसभा में 84.36 प्रतिशत, होशंगाबाद में 76.39 प्रतिशत, सोहागपुर में 86.70 प्रतिशत तथा पिपरिया विधानसभा में 84.36 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 80.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिनमें 81.99 प्रतिशत पुरुष एवं 79.07 प्रतिशत महिलाओ ने मतदान किया था।
*🌈💫जिले की चारो विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न*.....*🌈💫जिले की चारो विधानसभा में कुल 83.09 प्रतिशत हुआ मतदान*
November 17, 2023
0