नर्मदापुरम/ बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, जनजातीय विकास विभाग, डाइट एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई जिसके अंतर्गत कक्षा 1 में नामांकन से शेष रहे सभी बच्चों की कारणों सहित सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया गया है कि आंगन बाड़ी स्तर पर दर्ज समस्त बच्चों की समग्र आईडी/ जन्म प्रमाण पत्र/ आधार आदि बनाने की कार्रवाई पूर्ण करें। जिससे जिले के बच्चों का स्कूलों में नामांकन किया जा सके। इसी के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त विकासखंडो मे जिन शालाओं को पुस्तक प्राप्त हो चुकी है किंतु अभी तक पोर्टल पर एंट्री पूर्ण नहीं हुई है, ऐसी शालाओं को चिन्हित कर उनकी पोर्टल पर एंट्री पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। प्राचार्य लीड कॉलेज सिवनी मालवा को निर्देशित किया गया है कि सिवनी मालवा कॉलेज के लिए जो जमीन आवंटित हो चुकी है उस पर नियम अनुसार निर्माण की अग्रिम कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि स्वीप गति विधियों के अंतर्गत स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी दीवार लेखन स्लोगन एवं वॉल पेंटिंग शहर की मुख्य दीवारों पर करवाए जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो।
*💫🌈आंगनबाड़ी स्तर पर दर्ज समस्त बच्चों की समग्र आईडी बनवाने की कार्यवाही पूर्ण करें : कलेक्टर श्री सिंह* *💫🌈शिक्षा विभाग ,उच्च शिक्षा विभाग, जनजातीय विभाग आदि की समीक्षा बैठक संपन्न*
October 04, 2023
0