नर्मदापुरम(नेहा मालवीय) ।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा सामान्य वनमंडल के सिवनी मालवा के तहत बानापुरा सिवनी रेंज से लगे गांवो पर्धी ढाना वेजनपुर लोखरतलाई चौकी, लोहारिया, सूरजपुर, मोरघांट, लही मानकपुर, जमानी, महुखेड़ा, खरार, आदि मे स्थानीय स्टाफ के साथ रहकर वन्य प्राणी सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार किया गया एव स्कूली बच्चों को इसके बारे मे जागरूक किया गया।बताया जा रहा है कि सिवनी मालवा में डॉग टीना के द्वारा सेही के शिकार के बाद पुराने आरोपियों पर निगरानी एव दबिश दी जा रही है ।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा सिवनी मालवा मे सेही के शिकार के आरोपियों की तलाशी*
October 04, 2023
0