नर्मदापुरम ।कीर समाज के प्रतिनिधि हरिओम कीर (पूर्व जनपद सदस्य प्रत्यासी) एवं पी. के. बानिया (जिला अध्यक्ष विकलांग संघ) एवं उनके साथियों ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की जनकल्याण कारी नीतियों एवं शिक्षा स्वास्थ वेरोजगारी की गारंटी से प्रभावित होकर नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी सभी सदस्यों का स्वागत करती।आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय जिला सोशल मिडिया प्रभारी सुनील कहार जिला कोषाध्यक्ष रुपेश मालवीय वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सुखदेव सिंह जिला संयुक्त सचिव यूथ आमोद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष यूथ दीपक गोस्वामी हरिओम कीर, पी. के. बानिया मुकेश यादव, रमेश कीर, परसराम कीर, रामकृष्ण मेहरा, गन्नू मेहरा, गयाप्रसाद कीर, पंकज वानिया, रामदास दायमा, संजय कीर आदि उपस्तिथ रहे ।
*🌈💫कीर समाज के प्रतिनिधि हरिओम कीर ने साथियो के साथ आप पार्टी की सदस्यता ली*
October 01, 2023
0