नर्मदापुरम/ग्राम पांजरा कलां में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम सफाई दूत सीताराम चौरे और उनकी पत्नी साथ कई वर्षो से सुबह सुबह ग्राम की सफाई करते आ रहे है।इसी श्रखंला मे स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत रविवार को सभी ग्राम वासियों ने मिल कर ग्राम की साफ सफाई की। जिसमे ग्राम की महिलाएं पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष कौशल पटेलर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मंजूलता नीलेंद्र पटेल, पूर्व मंडी सदस्य जय प्रकाश पटेल पूर्व सरपंच मनोज चोरे, ज्योति चोरे, महिला मंडल अध्यक्ष चिंतामणि चोरे और सभी ग्राम वासियों ने सहयोग किया ।साथ ही आंगनवाड़ी और एचडब्ल्यूसी के आस-पास भी सफाई की गई।साथ ही जन समुदाय को आसपास की जगह साफ रखने के बारे बताया गया।
*💫🌈ग्राम पांजरा कलां में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम सफाई दूतो ने साफ सफाई की*
October 01, 2023
0