नर्मदापुरम।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ते के द्वारा माखन नगर बाबई क्षेत्र के ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द , मनवाड़ा,आरी, गनेरा ,मढ़ावन एवं वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी ग्राम सोनतलाई, ग्राम बांदरी एवं ग्राम रामपुर गुराॅ आदि क्षेत्रों में तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि इस दौरान कुल मिलाकर लगभग 1550 किलोग्राम अवैध महुआ लहान जप्त कर नाले में फैलाया गया एवं शराब बनाने के अयोग्य किया गया । कुल 85 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की तलाश जारी है। जप्त महुआ शराब एवं लहान की कुल कीमत लगभग ₹ 172 000 / -आंकी गई है। उक्त कार्रवाई में जिला उड़नदस्ता प्रभारी एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,आबकारी उप निरीक्षक नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी राजेश साहू के साथ आबकारी प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्माआरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया के साथ महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था।
*🌈💫आबकारी उडनदस्ते की कारवाई*........ *🌈💫85 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 1550 किलोग्राम महुआ लहान जप्त*
October 26, 2023
0