नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम के द्वारा तवा पुल रोड पर वाहनो की सघन चेकिग की गयी।इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान की मौजूदगी में आरटीओ टीम ने वाहनो के हूटर ,पदनाम प्लेट और काली फिल्म निकाली ।कारवाई के दौरान 60से 65 वाहनो की चैकिंग की गयी। जिन वाहनो मे अनियमितताये पाई गयी उनका चालान कर 25000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत यात्री बसो मे स्टिकर लगाए जा रहे है करीबन 90 गाड़ियों में स्टीकर लगा चुके है। मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
*🌈💫आरटीओ निशा चौहान ने तवापुल पर चलाया वाहन चेकिग अभियान**🌈💫25 हजार का जुर्माना वसूला*
October 26, 2023
0